Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोनिया गांधी से मिले राहुल गांधी

[ad_1]

Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सोमवार को सूरत की सेशंस कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने अपनी मां और कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक होटल में राहुल और सोनिया गांधी की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा भी थे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के सोमवार को सूरत जाने की संभावना है। मानहानि मामले में उनकी सजा के खिलाफ वहां की सत्र अदालत में अपील की जाएगी। बता दें कि वायनाड के पूर्व सांसद को एक आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी और बाद में उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता खो दी थी।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PoK को लेकर Rajnath Singh का बड़ा ऐलान

मोदी सरनेम बयान को लेकर भाजपा विधायक ने दायर किया था मुकदमा 

राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मामला 2019 में राहुल गांधी की ओर से दिए गए एक बयान से जुड़ा था जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होता है?

12 अप्रैल को पटना की अदालत ने पेश होने का दिया है निर्देश

बता दें कि राहुल गांधी को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से उनकी 2019 की टिप्पणी के लिए दायर एक अन्य मानहानि के मामले का भी सामना करना पड़ रहा है। पटना की एक अदालत ने कथित तौर पर मामले के सिलसिले में कांग्रेस नेता को 12 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें:  आर्थिक मुसीबत में फंसे अडानी ग्रुप को श्रीलंका में मिला बड़ा ठेका, क्या आएंगे ‘अच्छे दिन’? जानें पूरी डिटेल

लोकसभा से राहुल की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। निचले सदन में राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस अपने समान विचारधारा वाले विपक्षी खिलाड़ियों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है। राहुल की अयोग्यता कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच जंग के बीच एक अपडेट ये भी है कि संयुक्त विपक्ष ने इसे अडानी मुद्दे से जनता का ध्यान हटाने के लिए एक चाल बताया है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment