Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मुख्यमंत्री के आह्वान पर डाक्टरों ने स्थगित की हड़ताल, कहा-मांग पूरी न हुई तो दोबारा होगी हड़ताल

मुख्यमंत्री के आह्वान पर डाक्टरों ने स्थगित की हड़ताल,

शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आह्वान पर डाक्टरो ने पेनडाउन हड़ताल चार दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला के रेजिडेंट डाक्टर और रिपन अस्पताल के डाक्टर भी हड़ताल को स्थगित करेंगे। शिमला सहित प्रदेशभर में पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में डाक्टरों ने कलम छोड़ो हड़ताल शुरू की थी।

अस्पतालों में डाक्टरों की हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डाक्टरों से हड़ताल खत्म करने का आह्वान किया गया था। मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अनुपम ने बताया कि हड़ताल स्थगित कर दी है। मांग पूरी न हुई तो दोबारा हड़ताल पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Dhali Tunnel Pistol Viral Video: ढली टनल के पास 'पिस्टल' वाले वायरल वीडियो की सच्चाई जाने , क्या सच में था ये असली हथियार ?

बता दें कि वीरवार को सराज हलके के थुनाग में पत्रकारों से अनौचारिक बातचीत जयराम ठाकुर ने
ने प्रदेश के डाक्टरों से कहा था कि पेन डाउन स्ट्राइक तुरंत समाप्त करें। उनकी मांग सरकार तक पहुंच चुकी है। उसका मिल-बैठकर रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड में डाक्टरों ने बेहतरीन सेवाएं दी हैं। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। संकट के इस दौर में लोगों को डाक्टरों की सेवाओं की जरूरत है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment