हिंदी English मराठी தமிழ் தெலுங்கு

Shimla News: मुख्यमंत्री से जेओए आईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भेंट कर आभार जताया

Published on: 4 September 2024
Shimla News: मुख्यमंत्री से जेओए आईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भेंट कर आभार जताया

Shimla News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज यहां जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भेंट की। अभ्यर्थियों ने लंबित परिणाम घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा प्रयास है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के अन्य लंबित अंतिम परिणाम जल्द से जल्द घोषित किए जाएं ताकि युवाओं को समय पर रोजगार प्रदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया था। इसी के परिणामस्वरूप अदालतों में विचाराधीन मामलों के कारण अटके हुए विभिन्न पोस्ट कोड के परिणाम घोषित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में अकेले सरकारी क्षेत्र में लगभग 31 हजार पदों का सृजन किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now