Van Mitra Bharti 2024 HP News: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने वन मित्रों की भर्ती के लिए लागू किए गए 10 अंकों के साक्षात्कार को अवैध ठहराते हुए इसे रद्द कर दिया है। न्यायाधीश बिपिन चंद्र नेगी ने सरकार के इस निर्णय पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि बिना उचित सोच-विचार के साक्षात्कार को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया।
अदालत ने पाया कि सरकार ने विशेषज्ञों की सलाह के बिना ही इस भर्ती के लिए साक्षात्कार का निर्णय किया, जबकि वर्ष 2017 में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए साक्षात्कार न लेने का स्पष्ट नीतिगत निर्णय लिया गया था। इस आधार पर, वन मित्रों की भर्ती के लिए साक्षात्कार का निर्णय भेदभावपूर्ण और अनुचित पाया गया।
उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया है कि इन भर्तियों को बिना साक्षात्कार के और तय की गई प्रक्रिया के अनुसार पूरा किया जाए। इस फैसले के बाद वन विभाग के तहत 2061 वन मित्रों की भर्ती की राह पूरी तरह से साफ हो गई है।
