Shimla News: स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी पर बिना अनुमति अनुपस्थित रहने को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा के तीन डॉक्टरों और आईजीएमसी शिमला के एक डॉक्टर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
नियम 19 (सीसीएस/सीसीए नियम, 1965) के तहत कार्रवाई करते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन तिथियों से ये अधिकारी बिना अनुमति अनुपस्थित रहे, उसी अवधि से उनकी सेवा समाप्त मानी जाएगी। साथ ही, अब ये डॉक्टर भविष्य में अपने पद पर पुनः नियुक्ति या कार्यभार ग्रहण करने का दावा भी नहीं कर पाएंगे।
सेवा समाप्त किए गए डॉक्टरों में आईजीएमसी के पीडियाट्रिक्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. तुषार पटियाल, एआईएमएसएस चमियाणा के सीटीवीएस विभाग के डॉ. विकास कुमार और सुपर स्पेशलिटी चमियाणा के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. कुणाल महाजन शामिल हैं।











