Shimla School Girl Rape Case News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पंचायत प्रधान ने 13 साल की स्कूली छात्रा को तंत्र-मंत्र के डर से अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। यह वारदात शिमला जिले के झाकड़ी थाना क्षेत्र में हुई।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी किशोरी लाल ने 21 सितंबर को छात्रा को धमकाना शुरू किया। वह स्कूल जा रही थी, और उसने गले में एक माला पहने थी। रास्ते में मिले किशोरी लाल ने उससे माला के बारे में पूछा और छूकर कहा कि उसे झटका लगा। उसने दावा किया कि उसे तंत्र-मंत्र का ज्ञान है और माला को सिद्ध नहीं करने पर उसके परिवार की जान खतरे में पड़ेगी। इसी डर का फायदा उठाते हुए उसने 15 और 17 अक्टूबर को छात्रा को अपने घर बुलाया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपित ने 15 अक्टूबर को छात्रा को पानी पिलाकर गंदी नियत से बात की। बच्ची ने जब वहां से जाने की कोशिश की तो आरोपित ने ने दरवाजा बंद कर लिया और कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। 17 अक्टूबर को भी वही सिलसिला दोहराया गया। डर के मारे बच्ची चुप रही, लेकिन अब उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सारी बात बताई।
झाकड़ी थाने में पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 65 और पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ। पुलिस ने तहकीकात शुरू करते हुए आरोपी किशोरी लाल को हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के बाद अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।












