Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पानी की किल्लत को लेकर बीते 24 घंटे से धरने पर बैठे विधायक सिंघा, बड़ा आंदोलन करने का ऐलान

पानी की किल्लत को लेकर बीते 24 घंटे से धरने पर बैठे विधायक सिंघा, बड़ा आंदोलन करने का ऐलान

शिमला|
शिमला के ठियोग और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर विधायक राकेश सिंघा बीते 24 घंटे से लगातार धरने पर बैठे हैं। ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश सिंघा शुक्रवार सुबह 11 बजे से शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के कार्यालय में धरने पर बैठे हैं।

राकेश सिंघा का आरोप है कि जल प्रबंधन निगम पानी की सप्लाई करने में भेदभाव कर रहा है। राकेश सिंघा ने समस्या न सुलझने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग और कसुम्पटी में पानी देने को लेकर जल निगम को 20 दिन का समय दिया गया था, लेकिन निगम की ओर से इस बारे में कोई बात नहीं की गई।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने प्रवासी हिमाचलियों से पर्यटन को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया

उन्होंने कहा कि वह बीते 24 घंटे से लगातार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रबंधन की ओर से जल आपूर्ति को लेकर कोई आश्वासन तक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन निगम शिमला शहर के लिए ठियोग की गिरी पेयजल परियोजना से पानी ला रहा है, लेकिन ठियोग के लोगों को ही पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

सिंघा ने कहा कि जल प्रबंधन निगम से केवल ढाई एमएलडी पानी की मांग की जा रही है। सरकार अपने चहेतों को मुख्य पाइप लाइन से पानी का कनेक्शन दे रही है और आम आदमी पानी की बूंद-बूंद के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन निगम लिमिटेड अगर उनकी मांगे नहीं मानता है तो वे जल्द एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: जंग के मैदान में बदला शिमला में CM Helpline Office, कर्मचारियों में जमकर हुई हाथापाई..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment