Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राजधानी शिमला में चोरों की ATM लुटने की कोशिश नाकाम

राजधानी शिमला में चोरों की ATM लुटने की कोशिश नाकाम

शिमला|
राजधानी शिमला में पुराना बस स्टैंड के साथ गुरुद्वारा में लगे ATM में लुट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। हालांकि, चोर ATM मशीन का दरवाजा और बाहर का कवर ही तोड़ पाए। चोर ATM के अंदर बने कैश बॉक्स तक पहुंचने में नाकाम रहे और खाली हाथ ही लौट गए।

इस घटना को अंजाम देने वाले CCTV कैमरों में कैद हो गए होते लेकिन CCTV में तकनीकी खामी के चलते चोरी के प्रयास की वारदात कैद नहीं हो सकी। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बिजनेस एसोसिएट अमरजीत शर्मा ने बताया कि सिंह सभा द्वारा संचालित कार्ट रोड स्थित गुरुद्वारा में बैंक का ATM लगा हुआ है। बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली की ATM काे किसी ने तोड़ दिया है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गए। ATM का कवर टूटा हुआ था। चोर कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच पाए।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: दु:खद ! हिमाचल के पूर्व आईएएस के बेटे ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

जांच अधिकारी मंजीत ने मामले के संबंध में बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment