Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला: चोरी की रिकवरी करने गई थी पुलिस, कांस्टेबल को धक्का देकर भागा आरोपी

शिमला: चोरी की रिकवरी करने गई थी पुलिस, कांस्टेबल को धक्का देकर भागा आरोपी

शिमला|
शिमला जिला के रामपुर में चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। फरार आरोपी शाहनवाज जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी शाहनवाज को गुम्मा (कोटखाई) में स्पॉटिंग और रिकवरी के मामले में लाई थी।

जानकारी के अनुसार, एसएचओ करम सिंह ठाकुर ने ठियोग थाना में दी शिकायत में बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी जम्मू कश्मीर निवासी शाहनवाज को गुम्मा (कोटखाई) में स्पॉटिंग और रिकवरी के मामले में लाई थी। आरोपी ने रामपुर में पूछताछ के दौरान बताया था कि वह जिस मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम देता था वह गांव गलू (फागू) में एक व्यक्ति जाकिर हुसैन के पास रखी है।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: कांग्रेस का BJP पर तीखा हमला, ऑपरेशन सिंदूर के बहाने वोट की राजनीति कर किया सेना के शौर्य का अपमान..!

उसके बाद जब SHO रामपुर करम सिंह ठाकुर गलू (फागू) में जाकिर हुसैन से पूछताछ कर रहे थे, तो आरोपी शाहनवाज कांस्टेबल अमर सिंह के साथ खड़ा था। आरोपी ने पेशाब करने का नाटक किया और खुले में पेशाब करने लगा और कांस्टेबल को धक्का देकर भाग गया। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह फरार हो गया।

बता दें कि रामपुर विकास खंड के शिंगड़ा गांव में बीती 29 जुलाई को 2 चोरों ने सीता देवी के घर में चोरी की वारदात अंजाम दी थी। चोरों ने करीब साढ़े 4 लाख कीमत के सोने व चांदी के आभूषण और 25 से 26 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। इसके बाद सीता देवी ने रामपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस चोरों को 2 दिन में ही दबोच लिया था। आरोपियों की पहचान शाहनवाज और मोहम्मद रफीक के तौर पर हुई थी। जिसमे से शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  Kargil Vijay Diwas: हर्षोल्लास के साथ रिज मैदान पर मनाई जाएगी कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment