Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पांवटा में चाइल्ड लाइन रुकवाई नाबालिग की शादी, 15 साल 9 महीने थी लड़की की उम्र

child marrage

सिरमौर|
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से एक बाल विवाह करवाने का मामला सामने आया है। लेकिन चाइल्ड लाइन के टीम ने मौके पर जा कर इस विवाह को होने से रुकवाया ही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक भी किया।

दरअसल, पांवटा साहिब उपमंडल के देवीनगर में करीब 15 साल 9 महीने की बालिका की शादी का मंडप सज चुका था। टैंट लगाकर धाम की तैयारी भी थी। इसी बीच बाल विवाह से जुड़ी गोपनीय सूचना 1098 तक पहुंची। पांवटा साहिब के देवी नगर में नाबालिग की शादी की जा रही है।

चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य रामलाल चौहान व काउंसलर अंजना कुमारी ने फौरन ही बालिका की उम्र को लेकर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से संपर्क साधा। ताकि उम्र का पता लगाया जा सके। टीम को पता चला कि बालिका का जन्म 9 अगस्त 2006 को हुआ है, वो 18 साल की नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब: क्रशर की बेल्ट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

टीम ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ टीम बालिका के घर पहुंची। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। बालिका के माता-पिता ने स्वीकार किया कि वो शादी करवा रहे हैं। टीम ने माता-पिता की काउंसलिंग के दौरान उन्हें बाल विवाह से जुड़े कानून के बारे में जानकारी प्रदान की।

टीम के समझाने के बाद माता-पिता इस बात पर सहमत हो गए कि वो बारात को वापस भेज देंगे। माता-पिता ने बारात को वापस भेज दिया। टीम ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने भी बच्ची की काउंसलिंग की। माता-पिता ने इस बात की भी सहमति जताई कि वो बच्ची की शादी तब तक नहीं करेंगे, जब तक वो 18 साल की न हो जाए।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने कीअंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल