पांवटा साहिब: क्रशर की बेल्ट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

पांवटा साहिब|
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के रामपुरघाट स्थित क्रशर की बेल्ट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। रामपुरघाट स्थित सबगिरी क्रशर में काम कर रहे झारखंड के 34 वर्षीय युवक प्रकाश उरांव की कन्वेयर बेल्‍ट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान प्रकाश उरांव पुत्र मगंल उरांव गांव व डाकघर इचाक थाना बालुमाथ झाबर जिला लातेहार झारखंड के रूप में की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र सिंह निवासी गांव आमवाला पांवटा साहिब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह अपना ट्रैक्टर सबगिरी क्रशर रामपुरघाट पर चलाता है। 04 अप्रैल शाम को यह सबगिरी क्रशर रामपुरघाट पर मौजूद था। तो इसने देखा कि एक व्यक्ति सबगिरी क्रशर पर रैम्प के डंगे के निचली तरफ कन्वेयर बेल्‍ट से पत्थर निकालने का काम कर रहा था। व्यक्ति के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण पहना हुआ नहीं था। कन्वेयर बेल्‍ट के साथ भी कोई सुरक्षा जाली पट्टे को ढकने के लिए नहीं लगी हुई थी। वह मजदूर नंगे हाथों से ही पटे में फसे पत्थर को निकाल रहा था। तभी अचानक उसका बाया हाथ पट्टे के लपेटे में आ गया और बाजू कंधे से अलग हो गया। घटना के दौरान मजदूर डंगे से निचे गिर गया।

वहां पर मौजूद मजदूर कुलदीप ने क्रशर मशीन बेल्‍ट को बंद किया। जब यह लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मजबूर प्रकाश उरांव का बायां बाजू शरीर से अलग होकर बेल्ट के साथ पड़ा था, जिसके चलते मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहां पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि यदि ठेकेदार तथा क्रशर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के उचित इंतजाम किए होते, तो यह घटना नहीं घटती। शैलेन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की।

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

More Articles

Block title