Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पांवटा साहिब में युवक पर 3 लोगों ने फेंका तेजाब जैसा पदार्थ, मामला दर्ज

मामला दर्ज shimla news Solan News

सिरमौर|
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्षेत्र में तीन व्यक्तियों द्वारा एक युवक पर तेजाब जेसा पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। इस हादसे के बाद युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रपाल पुत्र उमरपाल निवासी गांव गोठना जिला सम्भल उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रामपुर घाट में नदी से रेत -बजरी भरने का काम करता है। इसके साथ इसका चचेरा भाई रमेश उसका बेटा बीजेश तथा अन्य लोग भी नदी से रेत-बजरी भरने व ट्रैक्टर चलाने का काम करते है।

इसे भी पढ़ें:  नोहराधार से चूड़धार 8 KM की सड़क के लिए 8 करोड़ 58 लाख रुपये की स्वीकृति

यह लोग क्रेशर के सामने मौजूद थे कि इतने मे नीरज, राजेश और एक अन्य लडका आया और तेजाब जैसी कोई चीज बीजेश के उपर फैकी, जिससे बीजेश के चेहरे व दोनो हाथों की चमडी जल गई। इतने में वहां अफरा-तफरी मच गई और वो तीनो लडके वहां से भाग गए।

घटना के बाद बीजेश को रामपुर घाट के प्राइवेट अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से बीजेश को सिविल अस्पताल पांवटा रेफर किया गया। उसके बाद मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया।

वहीँ पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा में दीपोत्सव कार्यक्रम में जगमगाईं खुशियाँ
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment