Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सिरमौर: व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाई गुत्थी

Kangra Murder Una News mud, Solan News, Kangra News, Bilaspur News, Manali Murder Update, Chamba News

सिरमौर।
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या के मामले को पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय शहीद निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई थी। शहीद को ईंट-डंडों से व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया। शुरूआती जांच में मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ संबंध इस हत्याकांड की वजह मानी जा रही है।

वीरवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत जगतपुर क्षेत्र में एक सुनसान इलाके में एक व्यक्ति के शव की सूचना वीरवार सुबह मिली थी। इसके बाद एएसपी सोमदत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई। मृतक की पहचान शहीद निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई। उन्होंने खुद भी मौके का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही घटनास्थल से सबूत भी उठाए गए।

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब : 5.31 ग्राम स्मैक के बरामद, एक गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि फोन डिटेल आदि की जांच के आधार पर पुलिस ने इस हत्या के मामले को क्रेक किया। उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में जगतपुर गांव के ही एक व्यक्ति 27 वर्षीय सलमान उर्फ फतू पुत्र गफूर खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ सबूतों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। 4 से 5 घंटे में पुलिस ने इस केस को सुलझा दिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह जो सामने आ रही है कि उसमें मृतक की पत्नी व आरोपी सलमान के बीच आपस में लगातार फोन बातचीत होती रही है। साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि दोनों के बीच में मृतक शाहीद रोड़ा बन रहा था। फिलहाल हत्याकांड में मृतक की पत्नी की इस हत्याकांड में कोई भूमिका नजर नहीं आई है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश करेगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News : पांवटा साहिब में स्कूल बस और बाइक की जोरदार टक्कर, 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत.!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment