Sirmour News: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में देर रात को पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत पर पति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि मामूली सी कहासुनी पर पति ने डंडे से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार सोहन सिंह (52) और रक्षा देवी (48) अपनी दो बेटियों के साथ कुछ वर्षों से शिवा कॉलोनी पांवटा साहिब में किराये के कमरे में रहते थे। रविवार रात करीब 12 बजे सोहन सिंह की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद रक्षा देवी पर डंडेे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
दूसरे कमरे में सो रहीं बेटियां अंजलि और नेहा बाहर निकलीं। कमरे में देखा तो पिता मौके से गायब था। मां अचेत पड़ी हुई थी। इसके बाद पड़ोसियों को सूचित किया गया। बेटियों व पड़ोसियों ने रक्षा देवी को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ करतार सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए सूचना मिलते ही शहर में नाके लगाए। इसके बाद आरोपी सोहन सिंह बांगरन चौक के समीप गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार सुबह एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा, फोरेंसिक टीम एवं पुलिस जांच टीम मौके पर पहुंची।
- Shimla News: नशे में धुत छात्रों ने चौकी में घुसकर पीटा पुलिस कर्मी, चौकी में भी की तोड़फोड़
- Himachal News: विधायक हंस राज पर लगे युवती से अश्लील चैट का आरोप, मामला दर्ज
- Himachal News: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बने मॉडल एक्सपेंशन ज्वांइट एक साल भी नहीं उठा पाए वाहनों का भार,
- Google Pixel 9 Series Launch! मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है गूगल के ये चार फोन!
Sirmour News: पाँवटा साहिब में देह व्यापार चलाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई 5 साल की सजा