Sirmour News: दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की अहम बैठक चेयरमैन दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश रमौल को अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भीम सिंह को उपाध्यक्ष, तरुण खन्ना को महासचिव मनजीत सिंह को सचिव एवं गुरिंदर चौधरी को कोषाध्यक्ष जबकि प्रीति चौहान को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
