रोटरी क्लब पांवटा व मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान

Photo of author

Tek Raj


रोटरी क्लब पांवटा व मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान

पांवटा साहिब |
-साक्षरता दिवस पर शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी ब्यास में स्लोगन लेखन भी किया गया।
साक्षरता दिवस के अवसर पर माजरा बाता नदी किनारे बसी सुंदर नगर बस्ती में आज जागरूकता अभियान चलाया गया वहां पर रहने वाले लोगों व बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया तथा बतलाया गया कि साक्षरता का मतलब शिक्षित होने की क्षमता होती है। जिससे समाज में वह अधिक सकारात्मक योगदान कर सके‌ यह दिन अनपढ़ता को कम करने और शिक्षा के महत्व को जागरूक करने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया गया है।

x
Popup Ad Example