Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अर्की में व्यक्ति से 4 लाख की ठगी, पहले लड़की की अश्लील कॉल, फिर IG बनकर धमकाया

फोन पर अश्लील बातें

अर्की।
अर्की में एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला ने करीब 4 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर अर्की पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार अर्की के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कुछ दिन पहले काजल गुप्ता नाम की महिला से वॉट्सऐप पर बातचीत होने लगी थी। उसके मोबाइल पर काजल की वीडियो कॉल आई। कॉल उठाते ही काजल ने अपने कपड़े उतार दिए और एक दम कॉल कट कर दी।

अगले दिन सुबह उसके पास फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का IG राकेश अस्थाना बताया। उसने कहा कि काजल ने सुसाइड कर लिया है और सुसाइड नोट में उसका नाम लिखा है। अब उसका पोस्टमार्टम चल रहा है। काजल के घर वाले 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन वह 8 लाख में बात करवा देगा।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन पुलिस की नशा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, नशा तस्करी से जोड़ी 60 लाख की अवैध संपत्ति जब्त..!

कुछ दिन बाद गौरव कुंवर नाम के व्यक्ति का पीड़ित शिकायत कर्ता के पास फोन आया। गौरव ने उसे बताया कि उसकी और काजल की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो डिलीट कराने के लिए उसने राजु कुमार नामक व्यक्ति के खाते में तुरंत 11 हज़ार 500 रुपए जमा कराने की बात कही। उनकी बातों में आकर उसने पैसे जमा कराने शुरू कर दिए।

इस तरह शातिरों के साथ इस जाल में फंसे पीड़ित व्यक्ति के साथ करीब 4 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड को स्ट्रांग कमिटमैंट आवार्ड मिला
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल