Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांग्रेस नेता रामकुमार ने 5000sqft हाल को कोविड सेंटर बनाने का दिया ऑफर,फ्री एम्बुलेंस सेवा वैन भी करेंगे भेंट

himachal News कोरोना काल में BBN में चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएँ, धूल फांक रहें वैंटिलेटर व अन्य जरुरी उपकरण

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों और अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर दून से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता रामकुमार चौधरी ने एक सकारात्मक पहल की है| रामकुमार चौधरी बड़ा फैसला लेते हुए अपने निजी भवन 5000 स्क्वायर फीट का हॉल कोविड सेंटर बनाने को देने का फैसला किया है| इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि यदि सरकार इस हॉल कोविड सेंटर के लिए इस्तेमाल करना चाहती है तो वह इसे निर्देश जरी होने के पांच दिन में पूरी तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार कर देंगे| इसके अलावा उन्होंने आपातकाल में सेवा के लिए एक एम्बुलेंस भेंट करने की बात की है जिसके लिए उन्होंने इसका आर्डर भी दे दिया है| इस सम्बन्ध में उन्होंने एसडीएम नालागढ़ को पत्र भी लिखा है |

इसे भी पढ़ें:  बद्दी में ट्यूशन से लौट रही नाबालिग को अगवा कर की छेड़छाड़ व मारपीट, मामला दर्ज


हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown In Himachal) लगाया गया है। सभी सरकारी-प्राइवेट कार्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही प्रदेश में धारा-144 लागू कर दिया गया है| बता दें कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं| ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों को मरीजो को असुविधाओं का समाना न करने पड़े इसके लिए कांग्रेस नेता राम कुमार द्वारा यह पहल की गई है|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment