Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुमारहट्टी में फ्लाई ओवर के नीचे लगी हाईस्ट्रीट लाइटें बनी सफेद हाथी

कुमार हट्टी 7 अगस्त(नवीन) कुमारहट्टी बाज़ार में, फोरलेन के लिए बनाए गए फ्लाईओवर के नीचे,व उपर,नवीनलगी लाईटें रात के समय पूर्णतया बंद होने के कारण, गहरा अंधेरा होने के चलते, सदैव दुर्घटना व किसी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। जानकारी के अनुसार,फ्लाईओवर के नीचे कंपनी द्वारा लाइटें तो लगाई गई हैं। पर पिछले करीब 20 दिनों से यह पूरी तरह बंद हैं।उल्लेखनीय है कि, कुमार हट्टी फ्लाईओवर के नीचे से, पांच जगह को रास्ता जाता है। जिनमें से डगशाई, नाहन, चंडीगढ़,बड़ोग व सोलन को सड़क कटती है।लैंड स्लाइड के चलते, कालका शिमला नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण, ट्रैफिक का दबाव दिन-रात इस चौक पर है। पुलिस के जवान 24 घंटे, इस चौक पर ड्यूटी को तैनात रहते हैं। ऐसे में रात के समय, फ्लाईओवर के नीचे,,पूर्णतया घुप्प अंधेरा होने के कारण, ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के साथ साथ, अन्य लोगों की जान भी, आफत में फंसी रहती है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस के कर्मचारियों ने,अपना नाम न बताने की शर्त पर, बताया कि वह अनेकों बार संबंधित फोरलेन कंपनी व अपने विभाग को, इसकी शिकायत दे चुके हैं। परंतु अभी तक यह लाइट ठीक नहीं हो पाई। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ, ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को भी, बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लाइट ना होने के चलते फ्लाईओवर के ऊपर भी घना अंधेरा पसरा रहता है। कहने को तो फ्लाईओवर के ऊपर, सैकड़ों लाइटें कंपनी द्वारा लगाई गई हैं। लेकिन रात को इनमें से इक्का-दुक्का ही जलती हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने, प्रशासन व ग्रिल कंपनी से मांग की है कि, जनहित में इन लाइटों को तुरंत ठीक किया जाए। जिससे स्थानीय जनता को इनका लाभ मिल सके।

कुमारहट्टी।
कुमारहट्टी बाज़ार में, फोरलेन के लिए बनाए गए फ्लाईओवर के नीचे,व उपर,नवीनलगी लाईटें रात के समय पूर्णतया बंद होने के कारण, गहरा अंधेरा होने के चलते, सदैव दुर्घटना व किसी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। जानकारी के अनुसार,फ्लाईओवर के नीचे कंपनी द्वारा लाइटें तो लगाई गई हैं। पर पिछले करीब 20 दिनों से यह पूरी तरह बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि, कुमारहट्टी फ्लाईओवर के नीचे से, पांच जगह को रास्ता जाता है। जिनमें से डगशाई, नाहन, चंडीगढ़,बड़ोग व सोलन को सड़क कटती है।लैंड स्लाइड के चलते, कालका शिमला नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण, ट्रैफिक का दबाव दिन-रात इस चौक पर है। पुलिस के जवान 24 घंटे, इस चौक पर ड्यूटी को तैनात रहते हैं। ऐसे में रात के समय, फ्लाईओवर के नीचे,,पूर्णतया घुप्प अंधेरा होने के कारण, ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के साथ साथ, अन्य लोगों की जान भी, आफत में फंसी रहती है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: हाई स्कूल गुनाई में धूमधाम से आयोजित किया गया पहला पारितोषिक वितरण समारोह

ड्यूटी पर तैनात पुलिस के कर्मचारियों ने,अपना नाम न बताने की शर्त पर, बताया कि वह अनेकों बार संबंधित फोरलेन कंपनी व अपने विभाग को, इसकी शिकायत दे चुके हैं। परंतु अभी तक यह लाइट ठीक नहीं हो पाई। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ, ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को भी, बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लाइट ना होने के चलते फ्लाईओवर के ऊपर भी घना अंधेरा पसरा रहता है।

कहने को तो फ्लाईओवर के ऊपर, सैकड़ों लाइटें कंपनी द्वारा लगाई गई हैं। लेकिन रात को इनमें से इक्का-दुक्का ही जलती हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने, प्रशासन व ग्रिल कंपनी से मांग की है कि, जनहित में इन लाइटों को तुरंत ठीक किया जाए। जिससे स्थानीय जनता को इनका लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  सावधान! पतंजलि योग पीठ में ईलाज करवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment