Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंत्री के खिलाफ वायरल पत्र मामले में सीआइडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने भाजपा नेता से की पूछताछ

जांच शुरू

प्रजासत्ता|
स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा नेत्री को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कथित पत्र के मामले में सीआइडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने परवाणू के एक व्यापारी व भाजपा नेता से पूछताछ की है। जानकारी मुताबिक टीम ने व्यापारी का मोबाइल फोन व कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी कब्जे में ली है, जिसे जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों एक पत्र वायरल हुआ था जिसमें स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाए गए थे
बता दें कि वायरल पत्र में कई आरोप लगाए गए थे। इस फर्जी पत्र मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जांच का आदेश दिया था। इसके बाद कथित वायरल पत्रबम को लेकर शिमला में सीआईडी के साइबर थाने में पत्र लिखने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी| अब साइबर क्राइम की टीम सोलन व शिमला के कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  Solan Murder: बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी किरायेदार को चार दिन की पुलिस रिमांड

एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि फर्जी पत्र मामले के तार उक्त व्यापारी से जुड़े हैं या नहीं। परवाणू के कुछ भाजपा नेता भी जांच टीम के निशाने पर हैं। इन लोगों से भी पूछताछ हो सकती है। एएसपी साइबर क्राइम शिमला नरवीर राठौर ने बताया कि शक के आधार पर परवाणू के एक व्यापारी का मोबाइल फोन व हार्ड डिस्क जांच के लिए लैब भेजी है।

बता दें कि कथित वायरल पत्र को लेकर शिमला में सीआईडी के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है| जिन लोगों ने यह पत्र लिखा है, वायरल किया है वह सब अब जांच के दायरे में आएंगे| गौर रहे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही बता चुके हैं कि चरित्र हनन करने वाला ऐसा आदमी अगर पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी करवाई होगी|

इसे भी पढ़ें:  Solan News: आईजीएमसी शिमला से डर्मेटोलॉजी में पीजी के लिए चयनित हुईं डॉ. मनिका परिहार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment