Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन : ट्रक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर,एक युवक की मौत

कुमारहट्टी : ट्रक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर,एक युवक की मौत

सोलन|
चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुमारहट्टी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुशील कुमार (22) निवासी बड़ोग के रूप में हुई है| घटना कुमारहट्टी फ्लाईओवर के नीचे की है। कालका की तरफ से एक ट्रक शिमला की तरफ जा रहा था और कुमारहट्टी की तरफ से बाइक नीचे की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर होगी।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में अप्लाइड फॉर (A/F) बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई, बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा है। बाइक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है|

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के कुख्यात अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा !

मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने की है| पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि फोरलेन बनने के बाद वाहन चालक तेज गति में वाहनों को चलाते है जो सड़क दुर्घटनाओं के भी कारण बन रहे हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment