Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन: निजी यूनिवर्सिटी में पढाई करने वाले 4 युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार

चिट्टा Shimla Crime News

सोलन|
सोलन पुलिस की टीम ने निजी यूनिवर्सिटी में पढाई करने वाले कुछ युवकों 04.55 ग्राम हैरोईन बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गोपनीय सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव मंझोली में शुभम शर्मा जो कि शूलिनी युनिवर्सिटी से लॉ कर रहा है जो कमरा लेकर किराये पर रहता है। जिसके साथ उक्त कमरा में इसके दोस्त कर्ण सिंह, शुभम ठाकुर व माधव विजलवान मौजूद है जो उक्त कमरा में आपसी मिली भगत से सभी चिट्टा / हैरोईन नशा की खरीद फरोख्त का धन्धा कर रहे है।

जिस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम शर्मा के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो एक युवक ने दरवाजा खोला तथा कमरा के अन्दर अन्य तीन युवक बैठे हुए पाए गए । दरवाजा खोलने वाले युवक ने पुछने पर अपना नाम शुभम शर्मा निवासी गांव गरड़ी डा0 बलविहाल, त. ढड़वाल जिला हमीरपुर तथा खुद को उक्त कमरा का किरायेदार बतलाया। कमरे में बैठे युवकों ने अपना नाम व पता क्रमश: कर्ण सिंह निवासी पलाह, डा0 चतरोखड़ी, त0 सुन्दर नगर जिला मण्डी, शुभम ठाकुर निवासी गांव बठरा डा0 बठरा , त0 ढाडासिबा जिला कांगड़ा व माधव विजलवान निवासी गांव थलन डा0 मुस्टिक सोड़ त0 भटवाड़ी जिला उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड बतलाया।

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग न्यूज! परवाणू के साथ लगते कालका में गूग्गा माड़ी-भरत नगर के पास मिला जिंदा मोर्टार

पुलिस द्वारा उक्त कमरा की तलाशी लेने पर कुल 04.55 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। जिस सन्दर्भ मे पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 21, 29 ND&PS ACT पंजीकृत किया जाकर उपरोक्त चारों के विरूद्ध आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment