Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन: सुबाथू रोड पर दुकान से 10 हजार की नकदी और आइसक्रीम के डिब्बे की चोरी घटना CCTV में कैद

सोलन: सुबाथू रोड पर दुकान से 10 हजार की नकदी और आइसक्रीम के डिब्बे की चोरी घटना CCTV में कैद

सोलन|
सोलन शहर के साथ लगते सुबाथू रोड पर मंगलवार रात एक दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। शातिर चोर ने रत के समय दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। चोर दुकान से करीब 10 हजार रुपए नकद और आइसक्रीम का डिब्बा चुराकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक मुख्तयार सिंह दूध, ब्रेड, आइसक्रीम का कारोबार करता है। मुख्तयार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को वह दुकान पर ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पर आया तो ताला टूटा हुआ था। जब उसे दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां से 10 हजार रुपए की नकदी व आइसक्रीम का डिब्बा चोरी हुआ पाया गया। घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले में सपरून चौकी में शिकायत की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  टकसाल कालोनी के निवासी पानी की समस्या से परेशान
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment