Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: सीएचसी पटटा महलोग में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 450 मरीजों को मिला चिकित्सा सहारा

Solan News: सीएचसी पटटा महलोग में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 450 मरीजों को मिला चिकित्सा सहारा

Solan News: सोलन जिला की दून विधानसभा के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को देखते हुए दून विधायक चौधरी राम कुमार ने वर्धमान ग्रुप के सहयोग से पटटा महलोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड और वर्ल्ड कैंसर केयर संगठन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस पहल ने ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत का काम किया, जहाँ दिनभर में आसपास के करीब 450 मरीजों की जांच करके उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। शिविर में कैंसर जांच, नेत्र परीक्षण रक्तचाप एवं शुगर टेस्ट सहित सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही ग्रामीणों को निवारक स्वास्थ्य सेवा के महत्व को लेकर जागरूक भी किया गया।

इसे भी पढ़ें:  सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने किया आयशर स्कूल के बच्चों का पढाई व कैरियर को लेकर मार्गदर्शन

शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठाएं, क्योंकि स्वस्थ समाज ही विकास की मजबूत नींव है। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया। वहीं वर्धमान समूह की ओर से यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूती देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

समूह के प्रतिनिधि आईएमजेएस सिद्धू ने कहा कि यह शिविर लोगों की भलाई और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि स्थायी प्रगति लोगों की भलाई से ही शुरू होती है। हमारा प्रयास है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंचें और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता की संस्कृति विकसित हो। यह स्वास्थ्य शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए राहत साबित हुआ, बल्कि उद्योग, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से यह संदेश भी दिया कि सामूहिक पहल से ही पहाड़ी क्षेत्रों की स्वास्थ्य चुनौतियों को प्रभावी ढंग से हल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Success Story: चंडी की बेटी नेहा ने रचा इतिहास, गाँव से निकलकर बनीं डॉक्टर, अब बाबा हरिपुर PHC में करेंगी सेवा
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now