BBN News: पुलिस जिला बद्दी ने नालागढ़ में एक युवक के पास से अवैध हथियार (देसी कट्टा/पिस्तौल) बरामद किया है। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने नालागढ़ से रामशहर रोड पर घनसोत के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक पैदल युवक पर संदेह होने पर उसे रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक गोविंद शर्मा (19 वर्ष), पुत्र श्री छजू राम, निवासी वार्ड नंबर 4, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन के पास से एक अवैध हथियार (देसी कट्टा/पिस्तौल) बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने गोविंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना नालागढ़ में धारा 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि युवक से बरामद हथियार की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे यह हथियार कहां से प्राप्त हुआ। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
