Beautiful Hill Station Kasauli: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन में शुमार है सोलन जिले का कसौली। कहा जाता है कि यहां सालभर फूल खिलने का कारण इस कसौली कहा गया। पहले इसका नाम कुसमावली या कुसमाली था जो धीरे-धीरे कसौली हो गया। यह भी कहा जाता है कि पहले इस गांव का नाम कसुल था।
साल 1841 में यहां ब्रिटिश अधिकारी हेनरी लॉरेंस की बच्ची का मलेरिया से निधन हो गया था जिसे यहीं दफनाया गया। यहां हेनरी ने अपनी बच्ची की याद में एक झोपड़ी बनाई थी जिसका नाम’सनीसाइड’ रखा गया। धीरे-धीरे यह जगह हिल स्टेशन के तौर पर विकसित हो गई। उन्होंने ही कसौली में स्कूल बनवाया। ऐसे में इस हिल स्टेशन की खोज का श्रेय हेनरी को ही जाता है।
कसौली हिल स्टेशन (Beautiful Hill Station Kasauli) अपनी खूबसूरती व शांतमय स्वच्छ वातावरण के लिए टाइम मैगजीन में एशिया के बेस्ट हिल स्टेशन का भी खिताब पा चुका है। इसकी खूबसूरती यूं ही नहीं है। यहां आप पल-पल बदलते मौसम के मिजाज का रोमांचक एहसास कर सकेंगे। यहां देखते ही देखते हवा बदल जाती है और बादलों का समूह क्षणभर में ही सूरज की किरणों के नीचे आकर बरसने लगता है, फिर थोड़ी ही देर में आप पाएंगे मौसम बेहद साफ और सुहावना हो गया है। इस लुकाछिपी के बीच यहां रोमांचकारी रोप-वे और फिर पहाड़ों पर ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने का अलग ही आनंद है।
कसौली हिल स्टेशन में वर्षभर सैलानियों की आवाजाही लगी रहती है। पर अप्रैल से जून के बीच यहां पर्यटकों का जमघट सा लग जाता है। जुलाई में जब मानसून के बाद मौसम खुशगवार होता चला जाता है, तब भी लोग इस नजारे को मिस नहीं करना चाहते। दरअसल, कसौली बान, चीड़, चशनेट और देवदार के पेड़ों, घने जंगलों में जीवों की लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए भी विख्यात है। बरसाती मौसम में इस पूरे इलाके में खिलने वाले फूल भी कसौली को अलग ही रंग देते हैं।
कसौली में मशहूर हैं ये फोटो प्वाइंट
करीब सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कसौली में सुबह के समय लोअर माल रोड पर सन राइज प्वाइंट से निकलते सूरज का नजारा तो शाम के समय अपर माल रोड से सन सेट का नजारा देश-विदेश के पर्यटक कैमरों में कैद करना नही भूलते। इसके अलावा, लवर प्वाइंट, सेल्फी प्वाइंट, माउंट वॉक ट्रेल आदि यहां के प्रसिद्ध प्वाइंट हैं, जहां पर्यटकों की चहलकदमी देखी जा सकती है। कसौली हिल से एक ओर चंडीगढ़, पंचकूला तो दूसरी ओर शिमला, चायल, कांगड़ा की धौलाधार व अपर हिमाचल की बर्फ से ढकी पहाडि़यों को साफ देखा जा सकता है।
आसपास पुराने राजमहलों के वैभव-दर्शन (Beautiful Hill Station Kasauli)
कसौली हिल स्टेशन की तीन दिशाओं में 20 से 30 किलोमीटर के दायरे में कोटबेजा रियासत, कुठाड़ रियासत व पट्टा महलोग रियासत के सैकडों वर्ष पुराने राजमहल हैं, जिनकी भव्यता आज भी बरकरार है। ये भी दर्शनीय स्थल हैं।
के आकर्षण
कसौली हिल स्टेशन के दर्शनीय स्थल:
- मंकी प्वाइंट: यह कसौली का सबसे ऊंचा बिंदु है, जहां से पूरे क्षेत्र का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। यहां स्थित संजीवनी हनुमान मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है।
- लोअर माल रोड: यहां से सूर्योदय का नजारा देखना बेहद खूबसूरत होता है।
- अपर माल रोड: सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है।
- वायुसेना स्टेशन: हालांकि यहां कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है, लेकिन हरी-भरी वादियों का आनंद लेने के लिए यहां जरूर जा सकते हैं।
- पुराने राजमहल: कोटबेजा, कुठाड़ और पट्टा महलोग रियासत के पुराने राजमहल भी देखने लायक हैं।
- परवाणू-टीटीआर रोपवे: रोमांचक सफर का अनुभव लेने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
- डगशाई छावनी: अंग्रेजी काल की टी-नुमा जेल अपने अत्याचारों के लिए प्रसिद्ध थी।
- बड़ोग रेलवे स्टेशन: दुनिया की सबसे डरावनी सुरंगों में से एक, बड़ोग रेलवे सुरंग यहां स्थित है।
- खूबसूरत बाग: कसौली में कई खूबसूरत बाग हैं, जहां आप शांति और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं।
क्यों जाएँ कसौली हिल स्टेशन:
कसौली हिल स्टेशन एक ऐसा स्थान है जहां आप प्रकृति की गोद में शांति का अनुभव कर सकते हैं। यहां का खूबसूरत वातावरण, मनमोहक दृश्य और शांत माहौल आपको तनाव से मुक्त करने में मदद करेगा।
Climb Rankers is a full-service digital marketing agency focused on driving leads, revenue, and growth for small and medium-sized businesses
- MAMI Film Festival में सोहम शाह ने कहा “पहले फिल्में प्यार से बनाई जाती थीं, रणनीति से नहीं!
- Hamirpur News: रास्ते के लिए युवक पर तेजधार हथियार से हमला
- Lahaul Spiti News: औषधीय पौधों के कृषिकरण और संरक्षण पर हुआ मंथन
- Benelli New TNT 300: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ इन बाइक को देगा टक्कर
- Mandi News: बागवानी मंत्री ने एचपीएमसी के फल विधायन केन्द्र जड़ोल में 7.51 करोड़ रुपये से निर्मित वाईन यूनिट का किया उद्घाटन