विजय शर्मा | सुन्दरनगर
Mandi News: राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल की जनता के सहयोग से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जगत सिंह नेगी बुधवार को सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अन्तर्गत एचपीएमसी के फल विधायन केन्द्र, जड़ोल में 7.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 75,000 लीटर प्रतिवर्ष क्षमता के वाईन यूनिट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जड़ोल में 1970 में बनाया गया एचपीएमसी का यूनिट काफी पुराना हो चुका है। इसमें जो भी सुधार करने की जरूरत होगी, वह अवश्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में आई बागवानी विकास परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश में जगह-जगह सब्जी मंडियां, सीए स्टोर इत्यादि बनाए गए हैं।
एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत जिला में खर्च होंगे 200 करोड़ रुपए
