अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में टीओटी0
स्कूल, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, धर्मपुर, हिमाचल प्रदेश के कैंपस में एक सामूहिक योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के कार्मिकों के अलावा उनके परिवारजन व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। योग कार्यक्रम में सोहन सिंह (उप कमाण्डेंट) व निरीक्षक/जीडी अनिल कुमार की अगवानी में बल के 175 जवानों/परिवारजनों/स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान योग के महत्व व योग से होने वाले फायदों के बारे में सही ढंग से बताया गया। सभी उपस्थित लोगों ने सूक्ष्म व्यायाम, प्रणायाम, तथा योग निद्रा के माध्यम से योग के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया व साथ ही योगाभ्यास कराया गया। हिमाचल की वादियों के शुद्ध वातावरण में योग करके सभी जवानों व अधिकारीयों ने भरपूर आनंद उठाया ।
- Advertisement -