नवीन । कुमारहट्टी
Solan News: कुमारहट्टी बाजार के चौक में वीरवार देर शाम,करीब 7 बजे, नशे में धुत हो कर टिप्पर चला रहे ड्राइवर ने, बैक गियर में गाड़ी भागकर पीछे खड़ी फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, टिप्पर का ड्राइवर पूरी तरह नशे में धुत था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,उससे अपने पांव पर खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। टिप्पर नंबर एचपी 72सी , 0291 कुमारहट्टी चौक में खड़ा था। आगे चलने की बजाय ड्राइवर ने बैक गियर लगाकर गाड़ी को रेस दी। और पीछे खड़ी फॉर्च्यूनर डीएल8सीबी,3663 के ऊपर जा चढ़ा।
गनीमत रही कि कार बड़ी होने के कारण, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ़। नशे में धुत टिपर ड्राइवर गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पुलिस जवान की मौजूदगी में मौके से फरार हो गया। हैरत तो इस बात की है कि, ट्रैफिक पुलिस और सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में नशेड़ी ड्राइवर सब की आंखों में धूल झोंक कर अपना ट्रक छोड़कर भाग गया।
फॉर्च्यूनर के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि, वह परिवार सहित कुमारहट्टी पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जा रहा था। बाजार के चौक पर ट्रैफिक जाम के कारण, उसने गाड़ी खड़ी की। उसी समय उसके आगे से एक टिप्पर अनियंत्रित होकर बैक गियर में बड़ी जोर से आकर उसकी गाड़ी से टकरा गया। गाड़ी बड़ी होने के चलते कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ।अगर छोटी कार होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, पर फॉर्च्यूनर कर का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा टिप्पर के चालक की तलाश की जा रही थी।और टिप्पर मालिक को मौके पर बुलाया जा रहा था।
















