Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Bus Accident: हिमाचल में निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटी, डेढ़ दर्जन लोग घायल

Himachal Bus Accident: निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटी, डेढ़ दर्जन लोग घायल

Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में जिला सोलन में सड़क हादसा पेश आया है, जहां जोबी के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 30 से 35 लोग सवार थे। इनमें 20 के आसपास लोगों को चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार निजी बस में सवार सभी लोग रामशहर के जोबी गांव क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच चालक अचानक ही गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से बाहर अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस दौरान चीखो पुकार और अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू में बढ़ती अवैध झुग्गी झोंपड़ियों को लेकर युवा समाजसेवी ने सीएम को लिखा पत्र

घायलों को रामशहर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स बिलासपुर भेजा है।

उधर, पुलिस टीम मौके पर हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now