APMC Solan में Universal Carton Box के निर्माण व उसके वजन काे लेकर राज्यस्तरीय बैठक आयोजित

Published on: 14 December 2023
APMC Solan में Universal Carton Box के निर्माण व उसके वजन काे लेकर राज्यस्तरीय बैठक आयोजित

सोलन |
APMC Solan में गुरूवार को युनिर्वसल कार्टन बॉक्स (Universal Carton Box) के निर्माण व उसके वजन काे लेकर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एपीएमसी अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने की। बता दें कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने लंबे अरसे से चली आ रही मांग को पूरा किया है, जिसमें बागवानों के सेब को किलो के हिसाब से बेचा गया।

प्रदेश सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक था। इससे प्रदेश के बागवान भी खुश हुए हैं। इसी कड़ी में सरकार के दिशा निर्देशानुसार इस बैठक का आयोजन किया गया। एपीएमसी अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि जब सेब बॉक्स निर्माता कंपनी एक सप्ताह के अंदर युनिर्वसल कार्टन बॉक्स (Universal Carton Box) को बनाकर सौंपेगी, जिसे टेस्टिंग के बाद सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसान बागवान हितैषी निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में विशेष तौर पर मार्केटिंग बोर्ड शिमला के एमडी हेमिस नेगी मौजूद रहे। वहीँ सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर मार्केटिंग बोर्ड शिमला अनिल चौहान, सीनियर लॉ ऑफिसर संजय जोशी, एपीएमसी सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा, आईआईटी मंडी के प्रोफसर डॉ. तलहा समेत 15 के करीब सेब बॉक्स निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहे।

APMC Solan | Universal Carton Box

Best Business Idea: इस बिजनेस से केवल एक साल में आप बन सकते हैं करोड़पति

Shri Krishna Janmabhoomi Case: अब मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सर्वे को मंजूरी,

लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले अपराध में Probation of Offenders Act का लाभ नहीं दिया जा सकता :- हिमाचल हाईकोर्ट

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now