Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: डबल बेड पर रखा ड्रम और फिर नाबालिग ने उठा लिया ये खौफनाक कदम, गई जान

Sirmour Prisoner Death - Prisoner dies in Nahan: शिमला में 2004 में हुई हत्या के केस में नाहन जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत

Solan News : परवाणू के रामबाग सेक्टर-4 इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने कमरे के अंदर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शगुन कुमार पुत्र अंजु सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गत गुरुवार की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर SDPO ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग सातवीं कक्षा तक पढ़ा था। स्कूल छोड़ने के बाद उसके पिता ने उसे मोटर मैकेनिक के पास काम सीखने के लिए रखा था, लेकिन करीब एक महीने बाद ही उसने वह काम भी छोड़ दिया था और आजकल घर पर ही रहता था।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: टाइमिंग को लेकर विवाद,निजी बस चालक ने HRTC चालक व परिचालक की कर दी पिटाई

मृतक के पिता अंजु कुमार और माता दोनों ही फैक्ट्रियों में काम करते हैं और रोजाना अपने निर्धारित समय पर घर से निकल जाते हैं। जिस वक्त नाबालिग ने ये खौफनाक कदम उठाया, वह घर पर अकेला था, जबकि दो छोटे बच्चे स्कूल गए थे। दोपहर में जब उसके छोटे भाई स्कूल से घर लौटे, तो उन्होंने अंदर के कमरे में उसे पंखे से लटका हुआ देखा।

सहमे और घबराए इन बच्चों ने अपने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और फिर पिता अंजु कुमार को फोन पर घटना की सूचना दी।

तस्दीक करने पर यह सामने आया कि नाबालिग ने डबल बेड पर एक ड्रम रखा, जिस पर चढ़कर उसने छत में लगे पंखे में एक चुन्नी के सहारे फंदा लगा लिया, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  साधुपुल क्षेत्र में अश्विनी खड्ड के आस-पास नियमित औचक निरीक्षण के निर्देश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रिहाइशी कमरे की गहनता से छानबीन की गई, लेकिन कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने मृतक की मौत पर किसी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है।

प्रारंभिक पूछताछ और हालात का जायजा लेने से पता चला है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था और आशंका है कि इसी वजह से उसमें आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस मामले में धारा 194 BNSS के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now