हेमेंदे कँवर | कसौली
Rice Mill Banalagi: दून विधान के विधायक चौधरी रामकुमार ने सोमवार को बनलगी औद्योगिक क्षेत्र में हाल ही में निर्मित राइस मिल का उदघाटन किया। उन्होंने कह कि प्रदेश सरकार बनलगी को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। बनलगी में शेष बची 198 बीघा भूमि पर उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
