धर्मपुर।
Solan: जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले के दूसरे दिन और पहली सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड ( हार्मनी ऑफ द पाइन) ने खूब धमाल मचाया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य प्रस्तुती देते हुए हार्मनी ऑफ द पाइन ने दर्शकों का मन मोह लिया, हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गानों की प्रस्तुतियां देते हुए उन्होंने मेले में मौजूद दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

वहीं पहाड़ी गायक दिलीप ने छोटी-छोटी गइया से संध्या शुरू की। करीब 35 मिनट में उन्होंने नाटी समेत पंजाबी गाने भी गए। उन्होंने तेरी शांगली गुड़ वाली, शुने जुरिये, पानी री टंकियां, बाता पाणो रा, बंदे पहाड़ी चले बड़े टोर से, मिजरा रे मेले, लच्छी-लच्छी लोग, चिट्टे सूट ते दाग, बम भोले बम समेत अन्य प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ गीता भारद्वाज मेरे ढोलना, तेरी बातों ने ऐसा जादू किया, मेरा चैन वैन, कजरा महोब्बत वाला गाना गया। जबकि मुंबई के तन्मय और पंकज ने भी लोगों का मनोरंजन किया। इससे पहले तोमल भारद्वाज, शकुंतला तंवर, रवि ठाकुर, किशोर कुमार, यशपाल, सहित अनेक स्थानीय कलकारों, बच्चों और ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंच के सामने बैठाए रखा।
Mansa Mata Mela Dharmpur : ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेला के लिए कलाकारों के ऑडिशन 12 अप्रैल को
Kunal Khemu ने जानिए क्यों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का नाम रखा “मडगांव एक्सप्रेस”