सोलन।
सोलन के बसाल में अवस्थित विवेकानन्द पुस्कालय में डॉ. आशा शर्मा द्वारा लिखित आलोचनात्मक पुस्तक ‘आचार्य नंददुलारे वाजपेयी की आलोचना दृष्टि’ का प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया। इस आलोचनात्मक पुस्तक में डॉ.आशा शर्मा ने आचार्य नंददुलारे वाजपेयी के साहित्य का रस के विशेष संदर्भ में विवेचन व विश्लेषण किया है। आधुनिक साहित्य को आधुनिक दृष्टि से समझाने वाले समीक्षकों में नंददुलारे वाजपेयी अग्रणी रहे हैं। उन्होंने बीसवीं शताब्दी के साहित्य के विकास और स्वरूप का विशेष रूप से अध्ययन किया है।
प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता के कर कमलों द्वारा डॉ. आशा शर्मा की पुस्तक “आचार्य नंद दुलारे वाजपेयी की आलोचना दृष्टि” का हुआ विमोचन

