धर्मपुर |
मेला पट्टाघाट के समापन समारोह में हिमाचल युवा शक्ति कसौली के अध्यक्ष रवि वर्मा,कानूनी सलाहकार स्नेह लता वर्मा वरिष्ठ सदस्य हरी सिंह ठाकुर विक्रम ठाकुर व संस्थापक ओम आर्य ने मेला पट्टा घाट में मुख्य अतिथि शिरकत की।
ओम आर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति में मेलों का विशेष महत्व है। मेले न केवल मनोरंजन के साधन हैं, अपितु ज्ञानवर्द्धन के साधन भी हैं। प्रत्येक मेले का इस देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा होना इस बात का प्रमाण हैं कि ये मेले किस प्रकार जन मानस में एक अपूर्व उल्लास, उमंग तथा मनोरंजन करते हैं।