Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: चिट्टे के साथ पकड़े गए गेस्ट हाउस में ठहरे ये आरोपी, एक आरोपी पर 51 आपराधिक मामले

Solan News: चिट्टे के साथ पकड़े गए गेस्ट हाउस में ठहरे ये आरोपी, एक आरोपी पर 51 आपराधिक मामले

Solan News: जिला सोलन के धर्मपुर पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 व्यक्तियों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना धर्मपुर में इन सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस चौकी सुबाथु की टीम क्षेत्र में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए रवाना थी। तभी उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि रडीयाणा स्थित अमित गेस्ट हाउस में 6 व्यक्ति ठहरे हैं, जो चिट्टा जैसा नशा बेचने का धंधा करते हैं और खुद भी इसके आदी हैं। सूचना मिलते ही टीम ने बिना देर किए गेस्ट हाउस पर दबिश दी।

इसे भी पढ़ें:  यूको आरसेटी सोलन द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क " फ़ास्ट फ़ूड स्टाल उद्यमी " प्रशिक्षण का हुआ समापन

तलाशी के दौरान गेस्ट हाउस के एक कमरे में ठहरे 6 व्यक्तियों के कब्ज़े से 2.47 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। इनकी पहचान इंदरदेव उर्फ दानु (40) पुत्र स्व. मदन लाल निवासी मनडोढघाट, सुन्नी (शिमला), विक्की डोगरा (36) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मतोट, बगैन, ठियोग, (शिमला), करण गौतम (24) पुत्र हरीश कुमार निवासी सुन्नी (शिमला), निखिल रंजन (29) पुत्र सतपाल रंजन निवासी बलोआ, ठियोग (शिमला), राजेंदर शर्मा (31) पुत्र शंकर देव निवासी सबोट, तातापानी, करसोग (मंडी) और निशु शर्मा (27) पुत्र कृष्ण दत्त शर्मा, निवासी उल्ल्वी दक्खन छैला, ठियोग (शिमला) के रूप में हुई।

इस मामले के अन्वेषण के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इनमें मुख्य आरोपी इंदर देव उर्फ दानू एक आपराधिक प्रवृत्ति और आदतन अपराधी पाया गया है। उसके विरुद्ध जिला शिमला, अन्य जिलों और बाहरी राज्यों के विभिन्न थानों में कुल 51 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी: Birla Textile कंपनी बनी पर्यावरण, क्षेत्र और लोगों की दुश्मन

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए इन आरोपियों में इंदर देव के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) में 4 केस, आबकारी अधिनियम (Excise) में 23, चोरी व सेंधमारी के 17, सड़क दुर्घटना के 4 और मारपीट व अन्य धाराओं में 3 केस दर्ज हैं। मामले में संलिप्त अन्य 5 आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है और उन्हें BNSS की धारा 35(3) के नोटिस के तहत पाबंद किया गया है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now