Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan JBT Recruitment: जेबीटी के 19 पदों के लिए काउंसलिंग 21, 22 व 23 जुलाई को..

Solan JBT Recruitment: जेबीटी के 19 पदों के लिए काउंसलिंग 21, 22 व 23 जुलाई को..

Solan JBT Recruitment: कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों (जेबीटी.) के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी के अंतर्गत 19 पदों पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन मोहिंदर चंद ने दी। मोहिंदर चंद ने कहा कि इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 21, 22 तथा 23 जुलाई, 2025 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 21 जुलाई, 2025 को कांगड़ा, चम्बा, लाहौल-स्पीति तथा कुल्लू ज़िलों के उम्मीदवारों के लिए, 22 जुलाई, 2025 को हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना तथा किन्नौर ज़िलों के उम्मीदवारों के लिए तथा 23 जुलाई, 2025 को सोलन, मण्डी, शिमला, सिरमौर एवं सभी ज़िलों के बचे हुए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में वहीं उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो भर्ती एवं पदोन्नति (2024) नियमों के तहत निर्धारित योग्यता व श्रेणीवार बैच की शर्त पूर्ण करते हों।

इसे भी पढ़ें:  Green Hills Engineering College में अजय चौहान और विक्की राजटा ने नचाये स्टूडेंट्स

उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के 12 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2018 तक, अनुसूचित जाति के एक पद के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 03 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2019 तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 03 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2018 तक के बैच काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं।

उप निदेशक ने कहा कि काउंसलिंग में उम्मीदवार 10वीं तथा 12वीं कक्षा का योग्यता प्रमाण पत्र, व्यावसायिक योग्यता (जे.बी.टी व डी.इएल.इडी.) या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र, शिक्षक योग्यता परीक्षा जेबीटी (टेट) प्रमाण पत्र, अन्य उच्च योग्यता प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हिमाचली प्रमाण पत्र जरुरी है।

इसे भी पढ़ें:  डीजीपी संजय कुंडू के समक्ष उठाया बीबीएन में अवैध खनन व नशे का मुद्दा

इसके अलावा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का प्रमाण पत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी नॉन-रिहेबीलीटेटिड सर्टिफिकेट, डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो तथा उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी शपथ पत्र साथ लाना होगा।

उम्मीदवारों को इन सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं स्वयं सत्यापित छायाप्रति साथ लानी होगी।
उप निदेशक ने कहा कि भर्ती से सम्बन्धित जानकारी तथा प्रपत्र वेबसाइट www.ddeesolan.com से प्राप्त की जा सकती है।

YouTube video player

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल