Solan Murder Case: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में किरायेदार द्वारा बुजुर्ग महिला की हत्या कर खुद आत्महत्या का प्रयास करने की सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना ने सामने आई है। मामला सोलन जिला के सलोगड़ा गांव का है जहाँ एक नेपाली किरायेदार पर 56 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाली मूल के व्यक्ति ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की है, हालांकि IGMC Shimla में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
क्या है पूरा मामला? (Solan Murder Case)
एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जून 2025 की रात को (मथिया)सलोगड़ा निवासी देवेंद्र कुमार ने सदर सोलन पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि 22 जून 2025 को वह और उनके पिता, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, घर से बाहर थे। घर पर उनकी 56 वर्षीय मां संतोष, पत्नी सीताराम, अकेली थी। जब देवेंद्र रात को घर लौटे तो उनकी मां घर पर नहीं थी। तलाश के दौरान उन्हें अपने किरायेदार प्रेम, जो पिछले एक साल से उनके घर में किराए पर रह रहा था, के कमरे पर शक हुआ।
देवेंद्र ने बताया कि प्रेम ने बार-बार आवाज देने के बावजूद कमरे का दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा अंदर से बंद था। आखिरकार, जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। संतोष फर्श पर मृत पड़ी थी, और चारों ओर खून बिखरा हुआ था। प्रेम भी कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही सदर सोलन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित किया। स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (SFSL Junga),जुन्गा की टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। प्रेम को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत एफआईआर नंबर 135/2025 दर्ज की है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर नजर रख रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और डर का माहौल है।
शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी प्रेम, पुत्र तेज कुमार (36 वर्ष), मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और शिकायतकर्ता के घर में किरायेदार था। घटना के दिन वह सुबह से ही शराब के नशे में था। पुलिस का मानना है कि उसने शराब के नशे में संतोष को अकेला पाकर उनकी हत्या की। इसके बाद उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।
-
शूलिनी मेला 2025 में प्रस्तुति देने पंहुचे बॉलीवुड गायक Dev Negi ने खोले कई राज..!
-
Solan: आर्यन कौशिक ने, शूलिनी लॉन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स खिताब पर किया कब्जा
-
India Weather Forecast: देश के कई राज्यों में 22 से 26 जून तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी..!
-
Hot Air Balloon Service: बिलासपुर में पर्यटक अब ले सकेंगे हॉट एयर बैलून, पैरामोटर और ऑफ रोड बाइक राइड का मजा..!
-
FASTag Annual Pass: अब हाईवे का सफर होने वाला है और आसान, 3000 रुपये में मिलेगा फास्टैग एनुअल पास
-
Google Pixel 11 Pro: एआई, कैमरा और इको-फ्रेंडली डिज़ाइन के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन