Solan News: सेंट बीर्स के छात्रो ने किया स्कूल का नाम रोशन

Published on: 2 September 2024
Solan News: सेंट बीर्स के छात्रो ने किया स्कूल का नाम रोशन

Solan News: आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत आपको हमेशा सफलता दिलाएगी” इस कहावत को सेंट बीर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हकीकत में बदल दिया। बता दे कि सेंट बीर्स के छात्रों ने Anuvrat Creativity Contest में हिस्सा लिया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या बिंदु ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इससे छात्रों के ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि होती है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

संगीत के अध्यापक अनवर खान की कड़ी मेहनत से सातवीं कक्षा के छात्र शौर्य ठाकुर ने स्कूल स्तर पर एकल गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला स्तर पर भाग लेने के लिए उसका चयन किया गया। आरोही, यध्वी, तरनदीप कौर, दीपांशी और शौर्य ठाकुर ने समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

स्कूल के चैयरमैन कुलबीर राणा तथा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर  करणबीर राणा, अनाया राणा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने की लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने बच्चों को इस तरह का मंच प्रदान करेगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now