Baddi News: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ट्रक चालकों को निशाना बनाकर फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गहन छानबीन और तकनीकी जांच के बाद इस मामले में एक मुख्य आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर (उम्र 29 वर्ष), निवासी राणी माजरा, जिला मोहाली (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर न सिर्फ लोगों को झांसे में लेता था, बल्कि यूट्यूब पर “मोटोरोला वायरलेस पुलिस रेडियो” की वीडियो चला कर खुद को असली पुलिस अधिकारी साबित करता था। जिससे ट्रक चालक डर के मारे विरोध नहीं कर पाते।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2025 को धर्मवीर नामक ट्रक चालक ने बद्दी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 अप्रैल की रात, जब वह Havells यूनिट-II के पास ट्रक में सो रहा था, तभी दो लोग पुलिस की वर्दी में आए। उसे ट्रक से जबरन नीचे उतारा, धक्का-मुक्की की और अपनी गाड़ी में बिठाकर उसका मोबाइल व ₹10,000 नकद छीन लिए। इसके बाद उसके खाते से ₹30,500 भी ट्रांसफर कर लिए गए।
इसके महज दो दिन बाद, 12 अप्रैल को एक और ट्रक चालक महादेव गुर्जर से भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर ₹40,000 एटीएम से और ₹2,200 नकद लूट लिए। इसके अलावा पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि काठा स्थित USV कंपनी के पास एक अन्य व्यक्ति से ₹11,000 नकद और झाड़माजरी क्षेत्र में एक व्यक्ति से ₹5,000 खाते से ट्रांसफर कर लिए गए थे।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
बद्दी पुलिस ने मामलों की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष टीमों का गठन किया। तकनीकी जांच और सतर्कता के चलते 13 अप्रैल को फतेह सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने अपनी गाड़ी पर HP12 नंबर की चोरी की गई प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया।
वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपी यूट्यूब पर पुलिस वायरलेस रेडियो की फर्जी आवाजें चला कर खुद को असली पुलिसकर्मी की तरह पेश करते थे, जिससे ट्रक चालक डर के मारे विरोध नहीं कर पाते। बद्दी पुलिस ने आरोपी के पकडे जाने की पुष्टि किआ है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है और मामले की विस्तृत जांच हो रही है। दोषियों पर 308(2), 127(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
- Suzuki Hayabusa 2025: इन एडवांस फीचर्स से है लैस, नए कलर्स के साथ हुई लॉन्च .!
- Budh Gochar 2025: मंगल की राशि में बुध का गोचर, इन 3 राशियों की सोने जैसी चमकेगी किस्मत!
- PNB Scam: मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, PNB लोन ‘धोखाधड़ी’ मामले में था शामिल
-
Baddi News: बद्दी पुलिस ने स्कूल बस चालकों पर कसा शिकंजा..!










