Solan News: पटटा महलोग सीएचसी में स्टाफ की मांग को लेकर आसपास के ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Published on: 8 June 2025
Solan News: पटटा महलोग सीएचसी में स्टाफ की मांग को लेकर आसपास के ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Solan News: सोलन जिला की दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीएचसी पटटा महलोग पंचायत के बाहर कई स्थानीय पंचायतों से आए ग्रामीणों ने पंचायत सीमित मेला कमेटी नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार 10 दिनों के भीतर सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करे, अन्यथा वे चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।

उल्लेखनीय है पटटा महलोग की सीएचसी, जो पहाड़ी क्षेत्र की लगभग 25,000 से अधिक आबादी और छह पंचायतों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करती है, लेकिन लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सीएचसी “राम भरोसे” चल रही है, जिसके कारण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

प्रदर्शन में शामिल युवाओं, महिलाओं और पुरुषों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखी गई। स्थानीय निवासी प्रज्ज्वल गुप्ता, आशीष शर्मा, मंजू शर्मा, प्रदीप गुप्ता, लकी, गुरुमेल चौधरी, मान सिंह मेहता, विनोद शर्मा, दुर्गावती, पिंकी, पम्मी और श्रीकांत मैमोरियल अस्पताल, बद्दी के एमडी अंशु शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सीएचसी में डॉक्टरों, और अन्य कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। कई बार मरीजों को बद्दी या अन्य दूरदराज के अस्पतालों में जाना पड़ता है, जो विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मुश्किल है। ग्रामीणों ने कहा, कि सरकार को हमारी समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर 10 दिनों में स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई, तो हम चक्का जाम करेंगे।”
Solan News: पटटा महलोग सीएचसी में स्टाफ की मांग को लेकर आसपास के ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पंचायत सीमित मेला कमेटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस समय पट्टा महलोग सीएचसी 32 में  22 पद खाली चल रहे हैं। इस पहाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल होगा, आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now