Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऐश्वर्या राय ने शेयर किया ‘पीएस-2’ का पोस्टर

Ponniyin Selvan 2 Trailer: इन दिनों हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

फैंस को भी इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

ऐश्वर्या राय ने शेयर किया ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का पोस्टर

बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। पीएस-2 के इस पोस्टर में साउथ सुपरस्टार विक्रम और पीएस के अदिथा करिकलां नजर आ रहे हैं। पोस्टर को रिलीज करते हुए एक्ट्रेस ने ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के ट्रेलर को लेकर भी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें:  हवा में लहराती आई Henry की खतरनाक गेंद, Zak Crawley का खेल कर गई

आज रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

ऐश के मुताबिक फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का ट्रेलर आज यानी बुधवार 29 मार्च को रिलीज होगा। पोस्टर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने कैप्शन में लिखा कि- ‘उनकी आंखों में आग, उनके दिलों में प्यार, उनकी तलवारों पर खून, सिहांसन को लेकर लड़ने के लिए चोल वापस आएंगे।’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’

बता दें कि बीते साल 30 सितंबर 2022 में ‘पोन्नियन सेल्वन-1’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। इस वजह से ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस बीच अब ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये मणिरत्नम की ये फिल्म अगले महीने 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इसे भी पढ़ें:  Pushpa The Rule Poster: रौंगटे खड़े कर देगा अल्लू अर्जुन का ये लुक, साड़ी पहन गदर मचाएगा ‘पुष्पा’

‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के लिए बहुत एक्साइटेड हैं फैंस

बता दें कि चोल शासकों की शानदार कहानी का ताना-बाना ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम ने इस फिल्म के पहले पार्ट में ये साबित कर दिया कि ऐसे ही उनका नाम साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स में शुमार नहीं हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल