Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर दिखे स्टार प्लेयर, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच गई है। ये मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। इसके लिए पूरी टीम सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर नजर आई। इसके कई वीडियोज सामने आए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में अंतिम वनडे मैच खेलने से पहले कल प्रशिक्षण सत्र होगा। भारत को विजाग में दस विकेट से हराया गया था और उसकी नजर अब मजबूत वापसी करने पर होगी। मेन इन ब्लू के लिए न केवल एक श्रृंखला जीत दांव पर है, बल्कि वनडे रैंकिंग पर भी फोकस है। अगर भारत चेन्नई वनडे हार जाता है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर पहुंच जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  IPL 2023, KKR vs RCB live Update: देखें पल-पल का अपडेट

बाएं हाथ की स्विंग गेंदबाजी बनी सिरदर्द

भारत के पास चेन्नई में स्टीव स्मिथ एंड कंपनी से खेलने से पहले दो दिन का समय है। बाएं हाथ की स्विंग गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। मिचेल स्टार्क ने दो मैचों में आठ विकेट लिए हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के लगातार दो मैचों में विफल रहने से बल्लेबाजी लचर दिख रही है। ऐसे में टीम इंडिया को विस्फोटक बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की निगाहें अब वनडे में सीरीज जीत और वर्ल्ड नंबर रैंकिंग पर होंगी। भारत वर्तमान में एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व की नंबर 1 टीम है। भारत एक जीत के साथ 115 अंकों की छलांग लगा सकता है और शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा सकता है।

5 मैचों की सीरीज जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया

संयोग से ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार जब भारत का दौरा किया था, तब उसने एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी। तब विराट कोहली की कप्तानी वाली द मेन इन ब्लू ने शानदार वापसी से पहले पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रृंखला 3-2 से जीत ली थी। भारत तब से घर में द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हारा है।

इसे भी पढ़ें:  वर्ल्ड नंबर 1 टीम बनने न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी भारत, फ्री में ऐसे देखें पूरा मैच



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल