Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, पहला मैच नहीं खेलेगा तूफानी गेंदबाज

[ad_1]

IND vs AUS: फरवरी में शुरू होने वाले इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कंगारू टीम का ऐलान कर दिया है। 18 सदस्यीय टीम में ऑस्ट्रेलिया ने 4 स्पिनर्स को जगह दी है, यानि ऑस्ट्रेलिया का फोकस भी स्पिन पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात यह है कि पहले ही टेस्ट से उनका धाकड़ गेंदबाज बाहर हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 18 सदस्यीय टीम

इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें 4 स्पिनर्स और 6 तेज गेंदबाज शामिल हैं। जबकि 8 बल्लेबाज शामिल हैं, जिनमें ऑलराउंडर भी शामिल हैं। कई खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट से बाहर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा, लेकिन पहले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक झटका भी लगा है, क्योंकि टीम के लीडिंग तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर ने टीम का ऐलान करते हुए बताया कि 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में स्टार्क नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह अपनी टूटी हुई उंगली की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, हालांकि वह दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  एलिस पेरी-ऋचा घोष का तूफान, 6 ओवर में ठोक डाले 82 रन, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने 4 स्पिनर्स को किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम में 4 स्पिनर्स को चुना है। जिसमें नाथन लियोन, मिचेल स्वेप्सन, टॉड मर्फी और एश्टन एगर को शामिल किया गया है। क्योंकि इंडियन पिचों पर स्पिन बल्लेबाजों को मदद मिलती हैं। इसके अलावा टीम में 6 तेज गेंदबाज शामिल हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया पूरी तैयारी के साथ इंडिया दौरे पर पहुंच रही है। जिससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।

इसे भी पढ़ें:  ऐसा क्या हुआ कि डांस करते-करते रुक गईं चीयरलीडर्स, डीजे ने पकड़ लिया सिर, देखें वीडियो



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल