Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिए तैयार हुए केएस भरत, स्पिन के खिलाफ दिखाया दम, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर केएस भरत तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं। हालांकि बुधवार से इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन भरत की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। सोमवार को उन्होंने इंदौर में प्रैक्टि्स के दौरान अपनी विकेटकीपिंग की ताकत दिखाई।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने उनकी प्रैक्टि्स का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे स्पिन आक्रमण के खिलाफ विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं। भरत के लिए कुछ हर्डल भी बनाए गए जिसमें से गेंद डाली गई तो उन्होंने चालाकी से इसे पकड़ने की कोशिश की। टेस्ट में विकेटकीपर का प्रजेंस ऑफ माइंड और इंटेलीजेंस जरूरी है। ऐसे में टीम इंडिया केएस भरत की परफॉर्मेंस को लेकर काफी संजीदा है। हालांकि अब तक वे विकेटकीपिंग में असरदार साबित हुए हैं, लेकिन टीम इंडिया रिस्क लेने के मूड में नहीं है। हाल ही भरत ने ये भी खुलासा किया था कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताते हुए डीआरएस लेने की आजादी दी थी। देखना होगा कि केएस भरत तीसरे टेस्ट में जगह बना पाने में कामयाब होते हैं या नहीं।

केएल राहुल पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल केएल राहुल पर भी सस्पेंस बरकरार है। शुभमन गिल या केएल राहुल के बीच की डिबेट बनी हुई है। केएल राहुल खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं, लेकिन कप्तान रोहित के साथ कोच राहुल द्रविड़ ने भी उनका समर्थन किया है। ऐसे में उन्हें अपनी परफॉर्मेंस दिखाने का एक और मौका दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Kirron Kher Covid 19: किरण खेर को फिर हुईं जानलेवा बीमारी, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दी जानकारी



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment