Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

निहकत जरीन ने रचा इतिहास

[ad_1]

World Boxing Championship 2023: दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भात की बॉक्सर निहकत जरीन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। मैरीकॉम के बाद निहकत ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। इस चैंपियनशिप में निहकत ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। निहकत से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं।

निखत ने वियतनाम की गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया

दरअसल, रविवार को 50 KG वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निहकत जरीन ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया। इसके बाद 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराकर भारत को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया है।

वूमेंस वर्ल्ड बॉलक्सिंग चैंपियनशिप में लतगातातर दूसरा गोल्ड जीतने के बाद निहकत ने कहा खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘आप मुझे सपोर्ट करते रहो, मैं देश का नाम रोशन करती रहूंगी, ‘मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं, खासकर एक अलग वेट कैटेगरी में।

यह मुकाबला सबसे कठिन था- निखत

निहकत जरीन ने मैच के बादे में बताया कि ‘इस टूर्नामेंट में आज का मुकाबला सबसे कठिन मुकाबला था और चूंकि यह टूर्नामेंट का आखिरी मैच था, इसलिए मैं अपनी ऊर्जा का पूरी तरह से उपयोग करना चाहती थी और सब कुछ रिंग में छोड़ देना चाहती थी। यह बाउट का एक रोलर कोस्टर था, जिसमें हम दोनों को चेतावनी के साथ-साथ 8 काउंट भी मिले और यह बहुत करीबी मैच था।’

इसे भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, महज 78 गेंदों में ठोक दिए 143 रन..

मैच के बाद क्या बोलीं निहकत जरीन

निहकत जरीन ने मैच के बाद अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए ये भी कहा कि ‘अंतिम राउंड में मेरी रणनीति थी कि मैं पूरी ताकत से आक्रमण करूं और जब विजेता के रूप में मेरा हाथ उठा, तो मुझे बेहद खुशी हुई। यह पदक मेरे देश और उन सभी के लिए है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारा समर्थन और हमारी हौसला अफजाई की है।’

निहकत जरीन की उपलब्धियां

वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2 गोल्ड
कॉमवेल्थ गेम्स, 1 गोल्ड
एशियन चैंपियनशिप, 1 ब्रॉन्ज



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल