Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, महज 78 गेंदों में ठोक दिए 143 रन..

Published on: 5 July 2025
Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, महज 78 गेंदों में ठोक दिए 143 रन..

Vaibhav Suryavanshi Century: भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को इंग्लैंड U-19 के खिलाफ चौथे वनडे में 52 गेंदों में शतक ठोककर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। यह U-19 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है, जिसने पाकिस्तान के कमरान गुलाम (53 गेंद) और भारत के सरफराज खान के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। वैभव सबसे कम उम्र में U-19 शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने।

IND-U19 vs ENG-U19 वनडे में वैभव ने 78 गेंदों में 143 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी परिपक्व और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया। यह पारी भारत के लिए गर्व का पल थी।

वैभव का यह पहला कारनामा नहीं है। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 टेस्ट में 56 गेंदों में शतक बनाकर दूसरा सबसे तेज U-19 टेस्ट शतक भी उनके नाम है।

Vaibhav Suryavanshi Century: Fastest U19 Century

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now