PKL 2025 : सिरमौर के अनिल जस्टा को प्रो कबड्डी में यू मुम्बा ने 78 लाख में खरीदा

Published on: 2 June 2025
PKL 2025 : सिरमौर के अनिल जस्टा को प्रो कबड्डी में यू मुम्बा ने 78 लाख में खरीदा

PKL 2025 Auction: प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 की एक और रोमांचक प्लेयर ऑक्शन रविवार को समाप्त हुई, जिसमें 12 फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीमों का निर्माण किया। इस बार की नीलामी में हिमाचल प्रदेश एक और खिलाडी को जगह मिली है।

दरअसल, प्रदेश के सिरमौर जिले के जासवी गांव के कबड्डी खिलाड़ी अनिल जस्टा ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की नीलामी में इतिहास रच दिया। यू मुम्बा ने अनिल को 78 लाख रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। यह राशि PKL इतिहास में श्रेणी डी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली है। अनिल की इस उपलब्धि ने न केवल सिरमौर, बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है।

PKL 2025 Auction: अनिल का यह पहला PKL अनुबंध

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट के जासवी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनिल ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। युवा कबड्डी सीरीज (YKS) में शानदार प्रदर्शन के बाद अनिल का यह पहला PKL अनुबंध है। नीलामी में यू मुम्बा और अन्य फ्रेंचाइजियों के बीच अनिल के लिए जबरदस्त होड़ देखी गई, जो उनकी प्रतिभा का सबूत है।

अनिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, कोच और गांव वालों को दिया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है। मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और देश के लिए खेलूंगा।” वहीँ यू मुम्बा के कोच ने अनिल को एक उभरता सितारा बताते हुए कहा, “अनिल की ऊर्जा और ऑल-राउंडर कौशल हमारी टीम को मजबूती देगा।”

स्थानीय लोगों ने अनिल की उपलब्धि पर खुशी जताई। अनिल ने यह साबित किया कि छोटे गांव से भी बड़े सपने पूरे हो सकते हैं।” इस उपलब्धि ने सिरमौर के युवाओं को प्रेरित किया है कि मेहनत और जुनून से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

हिमाचल के इस युवा कबड्डी खिलाड़ी अनिल कुमार ने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच अशन कुमार सांगवान की अकादमी (कैप्टन अशन कुमार सांगवान अकादमी, भिवानी) में प्रशिक्षण प्राप्त करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने कड़ी मेहनत और कोचिंग के बल पर प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सीजन 12 में न्यू यंग प्लेयर के रूप में पहली बार खुली बोली में भाग लिया। नीलामी के दौरान उनकी प्रतिभा को देखते हुए लगभग सभी टीमों ने उन पर बोली लगाई, और अंततः यू-मुंबा टीम ने उन्हें रिकॉर्ड 78 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। यह राशि प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में किसी न्यू यंग प्लेयर के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now