Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘भीड़’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Bheed Trailer Out: बहुत लंबे समय से फैंस को राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘भीड़’ के ट्रेलर का इंतजार था। अब लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म के ट्रेलर में उस समय की कहानी को दिखाया गया था, जब देश में लॉकडाउन की वजह से सीमाएं खींची जा रही थीं।

2 मिनट 39 सेकेंड का है फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर

फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकेंड का है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार- दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, विरेंद्र सक्सेना, कृतिका कामरा, आदित्य श्रीवास्तव शामिल हैं। साथ ही फिल्म के ट्रेलर में भारत में हुए लॉकडाउन और उससे पैदा हुई परिस्थितियों को दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Bheed Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरी ‘भीड़’, वीकेंड पर भी कमाई नहीं कर पाई फिल्म

रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित है फिल्म

इसके साथ ही फिल्म ‘भीड़’ में कई रियल लाइफ घटनाओं को आधार बनाकर गढ़ा गया है। साथ ही एक लड़की को साइकिल से पिता को अपने घर ले जाना वाली घटना और तब्लीगी जमात द्वारा कोरोना जिहाद का एंगल भी फिल्म में जोड़ गया है।

मजदूरों, कामगारों और गरीब से लेकर अमीर आदमी के संघर्षों की झलक

इसके साथ ही फिल्म ‘भीड़’ में कई मानवीय और गैर मानवीय पहलुओं को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में भारत में लगे लॉकडाउन के बीच पलायन कर रहे मजदूरों, कामगारों और गरीब से लेकर अमीर आदमी के संघर्षों की झलक दिखती है। साथ ही इस मुश्किल घड़ी में भी लोग इंसानियन को भूल धर्म और जाति के नाम पर लड़ते दिखे।

इसे भी पढ़ें:  BCCI ने कड़े किए मापदंड, आईपीएल के एक सीजन के प्रदर्शन से नहीं मिलेगी इंडिया की कैप

24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

लोगों को इस फिल्म को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है और अब फिल्म के ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया गया है। साथ ही यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मचअवेटेड फिल्म भीड़ का ट्रेलर कोरोना काल की कहानियां बयां करता है। किस तरह से एक आम इंसान के लिए इंसाफ मिलना कितना कठिन हो जाता है, इन सभी घटनाओं को ट्रेलर में फिल्माया गया है। लोगों को अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल